मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया रांची सिविल कोर्ट का दौरा,कोर्ट परिसर में सीसीटीवी लगाने का दिया आश्वासन अधिवक्ताओं के लिए प्रत्येक माह विशेष स्वास्थ्य शिविर लगेगा :मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज अधिवक्ताओं के बुलावे पर रांची सिविल कोर्ट पहुंचे. उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य सभा प्रतिनिधि सच्चिदानंद चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शभु अग्रवाल, सचिव संजय कुमार विद्रोही, संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री, अधिवक्ता बीरेंद्र प्रताप, शोषण नाग, ज्योति आनंद, असीम कश्यप, दीन दयाल सिंह और रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार उपस्थित रहे।
कोर्ट पहुँचने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने गुलदस्ता और फूल माला देकर मंत्री बन्ना गुप्ता का अभिनन्दन किया.
कोर्ट परिसर में सीसीटीवी के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे आग्रह
दौरे के दौरान अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सुरक्षा के लिए कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाने का मांग किया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे और जल्द इसे लगाने का प्रबंध कराएँगे।
*अधिवक्ताओं के लगेगा हर माह विशेष चिकित्सा शिविर*
उपस्थित अधिवक्तागण ने मंत्री से मांग किया कि परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर लगाया जाये ताकि सेहत का भी देखभाल हो सके, इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रबंध सुनिश्चित करें.
*मंत्री ने किया कोर्ट परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा, निर्देश दिया कि दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे*
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के लोगों के साथ कोर्ट परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने चिकित्सक और नर्सो की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और अन्य संसाधनों का भी निरिक्षण कर जानकारी हासिल की साथ ही और भी जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन रांची को दिया।