जामताड़ा: बुधवार को कुंडहित प्रखंड के मध्य विद्यालय विक्रमपुर में विद्यालय के सरकारी सहयोगी शिक्षक पवन गोप हो रहे सेवानिवृत्त होने के पूर्व बेला में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | मालूम हो कि 30 जून को हुल दिवस के अवसर पर विद्यालय छुट्टी रहने के कारण विद्यालय प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | विद्यालय परिवार की ओर से बुके, शॉल, छाता, डायरी, कलम व फूलों का माला पहना कर सम्मानित किया गया|मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रागिनी कुमारी ने कहा पवन गोप एक मेहनती शिक्षक रहे है|कहा कि वह सिर्फ छात्र का ही गुरु नहीं है बल्कि मेरा भी गुरु है| कहा उनसे बहुत कुछ सीखने का सुअवसर मिला है| कहा कि सबसे बड़ी शिक्षक जगत में खुशी की बात है कि उन्होंने बेदाग कार्यकाल का समापन किया| वहीं विद्यालय के सहयोगी शिक्षक शिव शंकर ने कहा कि एक तरफ से जहां खुशी हो रही है वहीं दूसरी ओर दुख भी हो रहा है लेकिन जो नियम है उनके अनुसार सभी को चलना वाध्य है| गौरतलब है कि सेवानिवृत्त शिक्षक उम्रदराज होने के बावजूद भी प्रतिदिन समय से पहले विद्यालय पहुंच जाते थे |कुछेक दिन इमरजेंसी हालत को छोड़कर देखा जाए तो पवन गोप किसी भी दिन विद्यालय अनुपस्थित नहीं रहा है| वह बिल्कुल सरल सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं| मौके पर सेवानिवृत्त हो रे शिक्षक ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें 27 मई 1988 को शिक्षक के पद पर योगदान देने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ |कहा कि जहां तक हो सका मैंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया हूं| मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मध्य विद्यालय भेलाडीह-1 के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर घोष, उप प्रमुख नसीबुल खान, विद्यालय के शिक्षक नूरुद्दीन खान, सरत माजी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जुल्फिकार खान, समाजसेवी अतावर खान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य निरपद बाउरी ,वार्ड सदस्य डब्ल्यू खान सहित आदि मौजूद थे|