ओवैसी के स्वागत में एयरपोर्ट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश 24 घंटे में मांगे रिपोर्ट
पहले से सर्वविदित था कि ओवैसी का झारखंड दौरा विवादित रहेगा और वैसा ही हुआ भी ओवैसी के स्वागत में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे उसके बाद से झारखंड की सियासत गर्म है भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों ने ही ओवैसी को निशाने पर लिया है
दूसरी तरफ पूरे मामले पर जिला प्रशासन गंभीर दिखी रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे की जांच की जायेगी. रांची डीसी छवि रंजन ने सीओ ओमप्रकाश मंडल और हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को जांच का जिम्मा सौंपा है.
दोनों अधिकारियों से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. गौरतलब हो कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी मांडर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे थे. इसी दौरान एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
रांची हिंसा पर बात करते हुए कहा कि इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार है. साथ ही उन्होंने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है और इसे झामुमो सरकार की लापरवाही करार दिया. इधर ओवैसी की होने वाली रैली को लेकर भी प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद हैं.
ओवैसी के बयान के बाद से झारखंड की सियासत गर्म है भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों ने ही ओवैसी को निशाने पर लिया है