प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सौ से अधिक पत्रकारों ने रक्तदान देकर अपने अपने कर्तव्यों का किया निर्वाह
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर जमशेदपुर के बिस्टुपुर ब्लड बैंक में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में एक सौ से अधिक पत्रकारों ने रक्तदान देकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है,और बढ़ चढ़ कर रक्त दान शिविर को सफल बनाया है,इस मौके पर बिधायक सरयू राय,समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले,भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी,समाजसेवी मनोज यादव,कॉंग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे,शिव शंकर सिंह,बम सिंह,चंद्रशेखर जी,अमिताभ सेनापति,संतोष भगत के अलावे प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल,महासचिव,अंजनी पांडेय, उपाध्यक्ष देवानंद सिंह संपादक ब्रजभूषण सिंह ,जयप्रकाश राय,आनंद कुमार,प्रियेश सिन्हा, ,राजेश लाल दास,उमाशंकर दुबे,संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सिंह,रत्नेश तिवारी,सिद्धिनाथ दुबेजी ,राघवेंद्र कुमार,संदीप श्रवण,नानक सिंह,अजय महतो,भोला प्रसाद,बसंत साहू,अभिजीत अधरजी,जयेश ठाकेर,अनिमेष सेन गुप्ता,बिजेंद्र कुमार,अरुण पांडेय,इन्द्रजीत सिंह पिंटु,अकबर,मनोज सिंह,आशुतोष ओझा,आशीष तिवारी,रंजीत ओझा,पीयूष मिश्रा,विनय भारद्वाज,प्रभंजन कुमार,राजेश सिंह,जावेद,जाहिद खान,मनमोहन कुमार,मिथुन अदक,महेंद्र गुप्ता,उज्वल कुमार,मिंटू सिंह,अन्य दर्जनों पत्रकार समाजसेवी शामिल होकर रक्तदान शिविर को सफल बनायें है,इस कार्यक्रम के दौरान बिधायक सरयू राय ने कहा जमशेदपुर में रक्तदान के प्रति लोंगो का सहयोग काफी रहा है,जिसमे पत्रकारों का भी बिशेष योगदान रहा है और प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर इस प्रयास में एक अच्छी प्रयास कर रही है,जिससे प्रेस क्लब को धन्यबाद,वही कहा है कि जिस तरह रक्तदान देने में जमशेदपुर के लोगों का प्रयास काफी रहा है ऐसे में जरुरतमंद लोगों को रक्त देने समय ये प्रयास करनी चाहिये कि उसे डोनर की जरूरत नही करना पड़े।