जमशेदपुर में 19 को होगी कैंसर की जांच:डॉ जुझार मांझी
जमशेदपुर में 19 जून को ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच का अभियान चलेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रवींद्र भवन में शिविर लगाया जाएगा। ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच में टाटा मेहरबाई अस्पताल व ब्रह्मानंद अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की मदद करेगा।
सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने यह जानकारी दी। पिछले दिनों कैंसर जांच अभियान को लेकर रवींद्र भवन में राज्य की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपावली एवं अन्य के साथ सिविल सर्जन की बैठक भी हुई। इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल समेत जिला के अन्य डॉक्टर व कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भाग लिया। इससे तैयारियों की समीक्षा हुई। सिविल सर्जन ने बताया दो सौ से ज्यादा मरीजों की सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जांच का लक्ष्य है। सिविल सर्जन ने बताया कि कैंसर जांच के दौरान मोतियाबिंद के मरीजों की भी जांच होगी