असामाजिक तत्वों द्वारा शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश होगी ना काम – मो जैनुल अंसारी !
गिरिडीह/रांची: ऑल इंडिया प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के झारखंड प्रदेश महासचिव मो जैनुल अंसारी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने राज्य वासियों से निवेदन किया है कि झारखंड राज्य के जनमानस जहां शांति का प्रतीक के रूप में परिचित है जिस धरती के रग रग में आपसी सौहार्द का परिचय है आखिर इस राज्य को जलाने का कोशिश अक्सर क्यों की जाती है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झारखंड प्रदेश के मिट्टी को कलंकित करने का षड्यंत्र भले ही रच रहे हो परंतु हम सभी प्रदेश वासी अपने भाईचारे का परिचय देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगे आए। सिद्धो, कान्हु, चांद, भैरव ,फूलो, झानो की धरती पर जहां हर एक संप्रदाय के लोग अपने अपने रीति रिवाज के अनुसार मिलजुल कर एकता का मिसाल कायम करने में कहीं न कहीं सफल हुए हैं इन एकता को बनाए रखना अत्यंत जरूरी है देश व राज्य के अंदर कुछ असामाजिक तत्व एवं षड्यंत्रकारी जिस प्रकार फल फूल रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए हम सभी समुदाय के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखना वर्तमान समय पर जरूरी है। देश के षड्यंत्रकारी जो षड्यंत्र रचने की मनसा कर रहे हैं उसी मनसा को तोड़ना हम सभी नागरिकों के लिए कर्तव्य है और यह मनसा शायद तभी तोड़ा जा सकता है जब हम संवैधानिक तौर पर विचार विमर्श करते हुए आगे बढ़े शांति बनाए रखें। सभी राज्य वासी व जिला वासियों से अपील शांति व्यवस्था भंग न करें दोषियों पर कार्रवाई की मांग संवैधानिक तौर तरीका से ही करें !