Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » सरयू राय के नेतृत्व में देवनद-दामोदर नद प्रदूषण समीक्षा अभियान दल ने गंगा दशहरा के अवसर पर लोहरदगा में किया पूजा-अर्चना 
    Breaking News Headlines झारखंड धर्म

    सरयू राय के नेतृत्व में देवनद-दामोदर नद प्रदूषण समीक्षा अभियान दल ने गंगा दशहरा के अवसर पर लोहरदगा में किया पूजा-अर्चना 

    Devanand SinghBy Devanand SinghJune 9, 2022No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    सरयू राय के नेतृत्व में देवनद-दामोदर नद प्रदूषण समीक्षा अभियान दल ने गंगा दशहरा के अवसर पर लोहरदगा में किया पूजा-अर्चना

    दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के नेतृत्व में देवनद-दामोदर नद प्रदूषण समीक्षा अभियान दल ने गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर के उद्गम स्थल, चूल्हापानी, लोहरदगा में पूजा-अर्चना किया और देवनद-दामोदर महोत्सव मनाया। महोत्सव में आसपास के अनेक गाँवों से सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री राय ने बताया कि आज राज्य भर में 40 से अधिक स्थानों पर यह महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि दामोदर बचाओ आंदोलन की पाँच सदस्यीय दल ने जब इस स्थान का पता लगाया, उस वक्त यह स्थान घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र था। यहां से चंदवा तक इसे देवनद के नाम से जाना जाता है और आगे जाकर यही नद दामोदर कहलाता है। चूल्हापानी की यात्रा में झारखण्ड सरकार के माननीय वित्तमंत्री और स्थानीय विधायक, श्री रामेश्वर उरांव के पुत्र श्री रोहित उरांव ने यात्रा दल का सहयोग किया।
    श्री राय ने कुड़ू के अंचलाधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों को इस स्थल का उचित ध्यान देने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चूल्हापानी पर्यटन स्थल के रूप में घोषित है। लेकिन पर्यटन स्थल के के लिए आवश्यक संरचना उद्गम स्थल से 500 मीटर की दूरी पर बनाया जाय, ताकि इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता यथावत रहे, किसी तरह की बाहरी प्रदूषण इसमें बाधा न बने। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इसकी उद्गम स्थल के पास बनी कंक्रीट संरचना को हटाने का सुझाव दिया ताकि पानी का प्रवाह अपने मूल स्वरूप में निर्मल बहती रहे। उन्होंने उद्गम स्थल के पीछे पड़ी वनभूमि पर मिट्टी भराव कर पेड़ पौधे लगाने का भी सुझाव स्थानीय पदाधिकारियों को दिया।
    इसके बाद अभियान दल इको पार्क, चन्दवा, लातेहार का निरीक्षण एवं भ्रमण किया। यह पार्क दामोदर नद के तट पर बना है। श्री राय ने चंदवा के अंचलाधिकारी सहित स्थानीय पदाधिकारियों को राजभवन, राँची के समीप अवस्थित नक्षत्र वन के तर्ज पर यहाँ पर भी नक्षत्र वन बनाने, मिट्टी को जमीन से जुडे़ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में वृक्ष लगाने का भी सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने नदी के किनारों पर अतिक्रमण रोकने के लिए ओपन जिम बनाने का भी सुझाव अधिकारियों को दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस स्थान पर देवनद जहाँ पर संकरा हो जाता है, वहां पर चेक डैम बनाये, ताकि आवश्यकता के अनुरूप पानी संचित रहे।
    श्री सरयू राय ने कहा कि वर्ष 2004 के 29 मई को गंगा दशहरा के दिन उद्गम स्थल चूल्हापानी की पूजा-अर्चना कर संकल्प लिया गया कि देवनद दामोदर को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त कराना है। जिसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए है। लेकिन यह इतना आसान नहीं था। इस भागीरथी प्रयास के लिए हमने प्रत्येक वर्ष 05 जून को डीवीसी, सीसीएल, बीसीसीएल, पीटीपीएस, बीटीपीएस जैसे सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी प्रतिष्ठानों के कार्यालय में धरना, प्रदर्शन कर उन्हें फ्लाई ऐश दामोदर में नहीं डालने, क्लोज सर्किट बनाकर रिसाईकल करने, जीरो डिस्चार्जिंग करने का मांग किया। वर्ष 2008 में दामोदर घाटी निगम के कोलकाता अवस्थित हेडर्क्वाटर और संसद भवन, नई दिल्ली में हमें धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। 2014 में मैंने तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्री पियुष गोयल से मुलाकात वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कोल कंपनियों को अपने कचरे का निस्तारण उचित तरीके से करने के निर्देश दिये। कंपनी ने हमारी बात मानकर 2015 से क्लोज सर्किट बनाकर रिसाईकिल और जीरो डिस्चार्ज करना शुरू किया किया।
    श्री राय ने बताया कि अगस्त 2017 में जब मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से इस संबंध में मिला तो बातों ही बातों में प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा को साफ करने में 7 हजार करोड़ से ज्यादा धनराशि व्यय हो चुकी है, लेकिन गंगा साफ नहीं हो पायी है, यह अभी भी मलिन है। तो मैंने कहा कि विश्व की सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में शुमार दामोदर नद को एक रूपये खर्च किये बगैर ही इसे औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त करने में हमने सफलता हासिल की है।
    श्री राय ने कहा कि हमारा पहला संकल्प, पहला प्रयास काफी हद तक सफल हुआ है, जिसमें युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन, दामोदर बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता और आपसबों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के पावन दिवस पर आज हम दूसरा संकल्प लेते है कि हम अब दामोदर को नगरीय प्रदूषण से मुक्त करने का प्रयास करेंगे और इसमें आपसब के सहायता से सफल भी होंगे।
    श्री राय ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर, 2022 को इस दुरूह कार्य में लगे सभी व्यक्तियों को राँची में एक समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। श्री राय ने यात्रा दल में शामिल तमाम संस्थाओं, प्रतिनिधिमंडलों, व्यक्तियों का आभार जताया और कहा कि आपके मनोबल के कारण ही यह यात्रा निर्विघ्न सफल हुई। आपलोगों को बहुत-बहुत साधुवाद।
    यात्रा दल का आयोजन युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, देवनद-दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट और झारखंड सरकार का पर्यटन, कला-संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दल में संयोजक डॉ. एम.के. जमुआर, देवनद-दामोदर महोत्सव के स्थानीय संयोजक, श्री बालकृष्णा सिंह, समाज सेवी श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री पाणिभूषण, श्री गोपाल पाठक, श्री सुधीर कुमार ‘समीर’, युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री अंशुल शरण, श्री अमेय विक्रमा, श्री धर्मेंन्द्र तिवारी, आदि शामिल

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleआदिवासी जन कल्याण समिति भवन उलीडीह में भगवान बिरसा मुंडा की 122 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई
    Next Article 10 वीं राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के कर कमलों द्वारा किया जाएगा शुभारंभ

    Related Posts

    निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीट पर नामांकन संबंधी जानकारी

    May 14, 2025

    रोहित और कोहली की जगह लेने के लिये भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी : एंडरसन

    May 14, 2025

    खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहा है बीसीसीआई

    May 14, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीट पर नामांकन संबंधी जानकारी

    रोहित और कोहली की जगह लेने के लिये भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी : एंडरसन

    खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहा है बीसीसीआई

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ‘गोपनीय’ सैनिक ने की आत्महत्या

    पुणे और मुंबई में 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त तीन गिरफ्तार

    भारतीय मूल की अनीता आनंद कनाडा की विदेश मंत्री बनीं, सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग मिला

    अंतरराष्ट्रीय सहयोग- क्षेत्रीय स्थिरता और आंतरिक सुशासन को दी जाए प्राथमिकता

    सीआईएसएफ बोलानी युनिट द्वारा झिंकड़ा जलप्रपात क्षेत्र मे चला सफाई अभियान

    देश की सम्मान और अस्मिता की रक्षा करने में भारत सक्षम – प्रो मित्रेश्वर

    गौड़ समाज की बेटी यज्ञसिनी प्रधान 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर बनी डीएवी बिस्टुपुर की टॉपर, समाज में हर्ष की लहर

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.