रक्तदान के लिए जैप के कमांडेंट के हाथों सम्मानित हुआ आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल
जमशेदपुर ब्लड बैंक की तरह एमजीएम ब्लड बैंक में भी होगा आनंद मार्ग का प्रत्येक महीने की तरह रक्तदान शिविर
एम जी एम ब्लड बैंक सम्मान समारोह में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल को भी एम जी एम ब्लड बैंक रक्तदान करने के लिए अंग वस्त्र ,मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर जैप के कमांडेंट के हाथों सम्मानित हुआ
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से प्रत्येक महीने जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले काफी सालों से होते आ रहा है ,आज से एमजीएम ब्लड बैंक में भी प्रत्येक महीने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, एमजीएम ब्लड बैंक से आश्वासन मिला है कि चारों तरह के रक्त के प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध है प्लाजमा, प्लेटलेट्स, पैक्सेल ,हॉल ब्लड इसलिए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ब्लड बैंक को धन्यवाद देते हुए आज घोषणा करता है कि प्रत्येक महीने जमशेदपुर ब्लड बैंक की तरह एमजीएम ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
सम्मानित होने वाले राकेश कुमार, लाल बिहारी आनंद एवं सुनील आनंद