पत्रकार निजाम खान ने अपनी मम्मी जी के साथ घर के आंगन पर किया पौधरोपण
जामताड़ा: रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पत्रकार निजाम खान ने अपनी मम्मी जी हमिला बीवी के साथ कुंडहित के बिक्रमपुर स्थित घर के आंगन में पौधरोपण किया |जिसमें से एक अमरूद ,एक आम, एक कटहल, एक संतरा , एक तेजपत्ता, एक लिचि का पौधा लगाया | बता दे सभी पौधा कलमी है| मौके पर पत्रकार निजाम खान ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है ,इस मौके पर पौधरोपण किया गया| कहा लोगों को सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी पौधारोपण करना चाहिए |पौधारोपण करने के बाद उसको ऐसे खुले में ही छोड़ देना ठीक नहीं बल्कि इसे देखरेख करना भी जरूरी है| कहा प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए| आज प्रायः देखा जा रहा है पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो जाती है | जिससे लोगों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| पेड़ पौधें कम हो जाने से समय पर वर्षा नहीं होती है |इससे भी लोगों को काफी तकलीफ होती है | कहा कि लोगों को आवश्यकतानुसार पेड़ की जरूरत होती है तो बदले में 10 पेड़ लगाना चाहिए ताकि कम से कम उसमें से बदले में एक पेड़ जरूर उग सके| ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान होने से बचाया जा सके|कहा इन सब पौधों के बड़े हो जाने से एक ओर जहां हम को फल प्राप्त होगा तो वहीं दूसरी और हमें स्वच्छ हवा भी मिलेगी| मौके पर सलीमुद्दीन खान, गुलाम दस्तगीर आलम खान भी मौजूद थे|