सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन में दस दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसमें तकनीकी एवं नाट्य विधा विशेषज्ञ के रूप में जमशेदपुर के ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय क्षितिज के भी वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अनेक नाटकों, फिल्मों का निर्देशन, अभिनय कर चुके एवं मीडिया मंत्रा एक्टिंग एकेडमी के निदेशक हरि मित्तल तथा वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार प्रसाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। जमशेदपुर के युवा वर्ग में अभिनय के प्रति रूचि बढ़ रही है, क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस मे भरपूर आर्थिक लाभ तो है ही, साथ ही साथ नाम,
यश, ग्लैमर की भी पर्याप्त संभावना है. लेकिन उचित जानकारी और प्रशिक्षण के अभाव में इस क्षेत्र में सफलता
पाना असंभव है, तथा शहर में उचित प्रशिक्षण के साधन का भी घोर अभाव है.अभिनय कला की मूलभूत बारीकियों के साथ साथ इस क्षेत्र की जानकारी देने के उद्देश्य से सिंहभूम जिला हिंदीसाहित्य सम्म्मेलन के द्वारा तुलसी भवन (बिष्टुपुर) में उपरोक्त “अभिनय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 13 जून से 22 जून, 2022 तक चलने वाली इस कार्यशाला में नाटक तथा फिल्म में अभिनय के
तरीके बताये जायेंगे. प्रतिदिन संध्या पांच बजे से सात बजे तक संचालित होने वाले इस शिविर में न्यूनतम 13 वर्ष एवं उसके ऊपर उम्र के युवक और युवती भाग ले सकते हैं.प्रशिक्षण शिविर में खेल, अभ्यास, और इम्प्रोवाईजेशन के द्वारा अभिनय के विभिन्न पहलू का प्रशिक्षण दिया जाएगा. संवाद अदायगी में स्वर, भाव,एक्सप्रेशन तथा मूवमेंट तथा कैमरे के सामने अभिनय की जानकारी दी जाएगी. शिविर में अभिनय कला के माध्यम से सार्वजानिक मंच पर बोलना, प्रभावशाली शारीरिक हाव-भाव,भावनाओं पर नियंत्रण, आदि व्यक्तित्व विकास के गुणों का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
शिविर के अंतिम दिन एक मोनोलोग (एकल संवाद)अभिनय प्रतियोगिता होगी और सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्णता का प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे. शिविर के बाद एक लघु फिल्म के निर्माण की योजना है, जिसमे योग्य प्रतिभागियों को अभिनय का अवसर मिलेगा.
तुलसी भवन में दस दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
Previous Articleझारखंड में सभी स्तर के न्यायालयों और बार भवनों में आधारभूत संरचना बधाई जाय: राजेश शुक्ल
Next Article जानें कोल्हान अब तक