बामनडिहा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया चुनाव जीतकर घर-घर जाकर लोगों के लिया आशीर्वाद
जामताड़ा: फतेहपुर प्रखंड के बामनडीहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष टूडू ने अपने प्रतिद्वंदी हितलाल हेंब्रम को मात देकर विजय प्राप्त किया |इस प्रकार विजयी होने से एक ओर जहां पंचायत के जनता में खुशी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित मुखिया संतोष टूडू पंचायत के सभी गांव में सभी के घर घर जाकर आशीर्वाद लिया और जनता से कहा कि मैं अपने कर्तव्य का अच्छी तरीके से पालन करूंगा| जनताओं की सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा| उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य प्राथमिकता रहेगा पंचायत का विकास करना|