जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किया मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण कर निष्पक्ष मतगणना हेतु संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा आज दिनांक 22.05.2022 को नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा में चल रहे नारायणपुर, करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं फतेहपुर प्रखंड के मतगणना स्थल का मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्पक्ष तरीके से मतगणना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा मतगणना केंद्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।