पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार सुभाष को दी गई श्रद्धांजलि, सरकार से 50 लाख मुआबजा एवं आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की
बेगूसराय. (बलिया) बलिया प्रखंड परिसर स्थित व्यापार मंडल के सौदागर सिंह सभा भवन में शनिवार को अनुमंडल पत्रकार संघ बलिया के द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिस शोकसभा में बखरी अनुमंडल के परिहारा ओपी क्षेत्र के शाखु गांव निवासी दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी. जिस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने किया. श्रद्धांजलि सभा में अनुमंडल के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत पत्रकार सुभाष कुमार की आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्राथना की. सभा के माध्यम से ही पत्रकारों द्वारा पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें मौत की सजा दिलाने, दिवंगत पत्रकार के पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने, सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी लेने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने आदि की मांग की गयी. निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि पत्रकार की हत्या चौथे स्तंभ की हत्या है. अपराधी पत्रकारों की आवाज को दबाना चाहती है. लेकिन हमारा पत्रकार संघ अपराधियों की इस घिनौनी हरकत से डरने वाला नहीं है. जिला प्रशासन को भी पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होना चाहिये. ताकि समाज में कलम के सिपाही निर्भीक रूप से अपनी लेखनी को जन-जन तक पहुंचा सके. शोक सभा में निवर्तमान महासचिव अमर भूषण सिंह, विनोद कुमार झा, कृष्ण कुमार, शशि रंजन कुमार, कृष्ण नंदन सिंह, संतोष कुमार उमंग, मुकेश सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी, बीके गुलशन आदि मौजूद थे.