जिला उपायुक्त ने नगर निकाय पदाधिकारियों को मॉनसून आगमन से पूर्व नालियों एवं गलियों जहां जल एवं कचड़े का जमाव होता है उसके साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग छिड़काव के दिए निर्देश
आगामी कुछ दिनों में जिले में मानसून के आगमन की संभावना है। मॉनसून के दौरान लोगों को नाली जाम एवं गलियों में जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत के पदाधिकारियों को पहले से ही नालियों एवं गलियों जहां जल एवं कचड़े का जमाव हो सकता है उसके साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि साफ-सफाई नहीं होने की स्थिति में संक्रामक बीमारियों के प्रसार से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत सभी नालियों एवं गलियों का मानसून आगमन से पूर्व साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी तरह की संक्रमित बीमारी को फैलने से रोका जा सके । उक्त आदेश के अनुपालन में जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा बसंत बिहार, डीबी रोड एवं पांडेय मोहल्ला में नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया गया।