कथित प्रोत्साहन राशि मामले में सरयू राय संकट में, मानहानि मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने दर्ज कराया बयान
चाईबासा: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कथित प्रोत्साहन राशि अनियमितता मामले मे आज विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि मामले में MP MLA कोर्ट मे अपना बयान दर्ज कराया है.
बता दें कि विधायक सरयू राय के झूठे आरोपों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने MP-MLA कोर्ट में मान हानि का मामला दर्ज कराया था.
इसी मामले में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से भी सभी आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्टिकरण किया गया था कि नियम के तहत सक्षम पदाधिकारी और विभाग के विभिन्न संकल्पओ के आधार पर लोगों का चयन हुआ था और इसके बाद डोरंडा थाना में ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 409/379/411/120B &420 के तहत डोरंडा थाने में केस दर्ज कराया था.
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के भी कई अधिकारी और कर्मचारी गोपनीय फाइल को चुराने और छल से प्राप्त करने या लिक करने के आरोप में शामिल है जिनपर कार्यवाई हो सकती है.