जामताड़ा/कुंडहित: रविवार 1 मई को पूरे भारतवर्ष मजदूर दिवस मनाया गया।जहाँ पूरे भारतवर्ष में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य पूरी तरह बंद रहा। सभी मजदूरों ने मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया। लेकिन बता दें की जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड के गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत कोलाजोड़ा गांव में सिंचाई कूप वॉर्क कॉड संख्या 7080902202090 का निर्माण कार्य मजदूर दिवस यानी कि 1 मई को मजदूरों द्वारा निर्माण कार्य जारी था। जिसका लाभुक सुदामय घोष है। गौरतलब है कि 1 मई को मजदूर दिवस तो है ही लेकिन मजदूरों को क्या पता था कि आज मजदूर दिवस है हर मजदूर को रात के सोने के समय यही चिंता होती है कि कल सवेरे उठ करके उन्हें क्या मजदूरी करना है और कहां से ₹2 चर तक मजदूरी पहुंचे|बात तो यहां तक सही है लेकिन मजदूर दिवस एक ऐसा दिवस है जिसे पूरे भारतवर्ष में इस दिवस को मनाया जाता है|इसके लिए एक तरफ से कहा जाए तो जो मजदूरी कराते हैं उनको इनके बीच जा कर यह जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है की मजदूर दिवस में सभी छुट्टी में रहकर मजदूर दिवस मनाए| यही नहीं इसमें एक अहम रोल पंचायत के रोजगार सेवक की है|पंचायत के रोजगार सेवक को अगाह करना चाहिए था 1 मई को किसी भी मजदूर को मजदूरी में नहीं लगाना है क्योंकि यह मजदूर के लिए अराम करने का एक अहम दिन है| ऐसे में इस तरह के कार्य को देखने से पता चलता है कि रोजगार सेवक की एक बहुत बड़ी लापरवाही कहा जा सकता है |
जब लाभुक सुदामय घोष से पूछा गया तो बताया कि हम को नहीं पता है और हमको कोई नहीं बताया कि आज मजदूर दिवस है। इस संबंध में पंचायत के रोजगार सेवक गुलाम मुर्मू से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया|
क्या कहते हैं बीडीओ:
मजदूर दिवस 1 मई को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है| यह दिन एक अहम दिन है| इस दिन मजदूरों से मजदूरी नहीं कराना चाहिए |मामले को संज्ञान में लिया जाएगा|
श्रीमान मरांडी, बीडीओ, कुंडहित