नई दिल्ली. आजकल सोशल मीडिया में ऐसे-ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जो आपको आश्चर्यचकित कर देते हैं. कुछ वीडियो में इतने खतरनाक स्टंट होते हैं कि लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिना किसी भय के ऊंची बिल्डिंग के किनारे पर खड़ा हुआ है और वहां से पीछे की तरफ कूदने के प्रयास में है. वह हवा में ही बैकफ्लिप मारते हुए सिर्फ एक रस्सी के सहारे नीचे कूद जाता.
स्टंट करने वाले युवक के चेहरे पर डर नाम की कोई चीज ही दिखाई नहीं दे रही थी. हालांकि शख्स के पैर में एक मोटी से रस्सी बंधी हुई है, लेकिन उसमें भी तो रिस्क होता है. क्या पता कब रस्सी टूट जाए और शख्स नीचे गिरकर अपनी जान गंवा दे. शख्स जहां से कूदा था, वहां से नीचे का नजारा देख कर तो आपके रोंगटे ही खड़े हो जाएंगे, लेकिन उसकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. जहां आमतौर पर ऊंची बिल्डिंग पर चढ़कर नीचे का नजारा देख कर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है, वहीं इस शख्स को नीचे कूदने में भी कोई हिचक महसूस नहीं हुई.
इस खतरनाक स्टंट वाले वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नामक आईडी से शेयर किया गया है. जिसे अब तक दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों से इस शेयर किया है.