साकची में जेड स्टूडियो, ब्रांडेड शोरूम _पुरुषो के परिधान का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने फीता काट किया, साकची के हृदयस्थली बाटा चौक के पास स्थापित दुकान में दुकान के ओनर प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि यह जेड कम्पनी की ब्रांडेड शोरूम है यहां पुरुषो के लिए जींस, ट्राउजर, शर्ट, टी शर्ट, बांडी, कैजुअल वियर आदि कम रेंज में उपबल्ध रहेंगे, जेड की फ्रेंचाइजी ली गई है जल्द और भी शोरूम जल्द खोले जायेंगे, उद्घाटन के अवसर पर मुकेश अग्रवाल,कमल किशोर अग्रवाल, अमीश अग्रवाल,
मोहित मुनका, मोहित साह, अशोक पींचा, मंजय शर्मा आदि उपस्थित थे