कोल्हान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सहायक प्रोफेसर और छात्र दोनों को ही मिला स्वर्ण पदक
रंभा कॉलेज के सत्र 2020 –22 के बी एड के छात्र संजीव कुमार मुर्मू को संताली भाषा में स्नातकोत्तर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है । साथ ही कॉलेज की सहायक प्रोफेसर अमृता सुरेन को एम एड कोर्स, सत्र 2018 –20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक दिया गया ।महाविद्यालय के लिए यह पल सुखद है जो पंचम दीक्षांत समारोह के सम्मानित मंच पर शिक्षिका और छात्र दोनों को ही सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के निदेशक राम वचन जी ने दोनों को ही अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे अन्य विद्यार्थीगण भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगे। सचिव गौरव बच्चन ने भी सहायक प्रोफेसर अमृता सुरेन और छात्र संजीव कुमार मुर्मू को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर रंभा कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर, प्रोफेसर सुमन लता, प्रोफेसर रश्मि,ज्ञ प्रोफेसर गंगा, प्रोफेसर बबीता ,प्रोफेसर सतीश, प्रोफेसर दिनेश, प्रोफेसर भूपेश इत्यादि भी उपस्थित थे।