झारखंड दूरदर्शन(DD JHARKHAND) द्वारा 9 अप्रैल को शाम 4:30 बजे से झारखंड एवं जमशेदपुर की बेटी ,उभरते हुई कलाकार दिव्य रत्न के कार्यक्रम का प्रसारण होगा। जिसमें दिव्य रत्न ने भजन, ठुमरी, दादरा और गीत गाई है। ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा दिव्य रत्न अपने संगीत गुरु श्रीमती मोनिका दत्ता से गायन की शिक्षा ले रही है।
वहीं दिव्य रत्न के साथ संगत कर रहे झारखंड के उभरते सितारें तबला वादक नीतीश भट्ट डी ए भी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर में दसवीं कक्षा के छात्र हैं और अपने गुरु तबला वादक श्री प्रदीप भट्टाचार्य से तबला वादन की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जमशेदपुर वासियों को इन दोनों कलाकारों से बहुत उम्मीद है।