आज दिनांक 28 मार्च 2022 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , शास्त्रीनगर में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में विद्या भारती के योजना एवं लक्ष्य के अनुसार गत सत्र की समीक्षा कर नवीन सत्र की योजना बनाई जाएगी।आज प्रथम दिवस पर विद्यालय के सचिव अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यशाला का श्रीगणेश किया । वंदना के बाद प्रधानाचार्य द्वारा कार्यशाला की औपचारिकता एवं प्रस्तावना को रखा गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से जो हमारी कमियां हैं उनको दूर करते हुए नई योजना बनाकर बच्चों को प्रतियोगिता एवं परीक्षा की दृष्टि से सफल बनाना है ।हमें विद्या भारती के अनुसार उन्हें संस्कारित करना है और राष्ट्र का एक सजग नागरिक बनाने की दिशा में सतत लगे रहना होगा। सचिव महोदय ने विद्यालय के सभी अंग चाहे वह सजीव हो या निर्जीव सब के विकास के लिए आचार्यों से मनोयोग के साथ, समर्पण भाव से कार्य में लगने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति आचार्यों के सकरात्मक सोच को सदैव प्रोत्साहित करने के लिए आगे रहेगी । विद्यालय विकास में जो भी आवश्यकता होगी हम सब मिलकर उसको पूरा करेंगे और विद्यालय को एक नई दिशा, एक नई सोच के साथ आगे बढ़ते हुए नई ऊंचाई पर ले जाएँगे। सचिव महोदय ने सभी आचार्यों को संचिका, लेखन पुस्तिका और कलम देख कर सम्मानित किया।
आज की कार्यशाला में विद्यालय से आचार्य भुबने लाल महानंदा, कल्पना दास, सीता जी, पूनम कुमारी, श्वेता मेहता, सत्यनारायण मिश्रा, दयानंद उपाध्याय, उदित कुमार पांडे, ललिता कुमारी, हर्षा सिंह,अंजली कुमारी ,वर्षा शांडिल्य, अमृता सिंह एवं अंजू कुमारी ने भाग लिया।