कलयुग के अवतारी बाबा श्याम हमारे……
खाटु श्याम जी…14 मार्च, श्री श्याम भक्त मंडल भालूबासा द्वारा शुक्ल पक्ष महा एकादसी को बाबा का ज्योत बाबा की नगरी खाटु श्याम जी स्तिथ श्याम कोठी में प्रज्वलित की गई। भक्त मंडल द्वारा बाबा का अलौकिक फूलो का श्रृंगार तथा छपन भोग अर्पित किया। लाखो भक्त जय श्री श्याम का जयकारा के साथ समर्पण भाव से दर्शन प्राप्त कर रहे है। श्याम कोठी में काफी संख्या में भक्तो के साथ बाबा की जागरण की शुरुआत हुई। खाटु श्याम जी के स्थानीय कलाकरो द्वारा गणेश वंदना के साथ भजनों की अमृत वर्षा की सुरुवात की। ” कीर्तन की है रात बाबा आज थानों आओ है ” भजन से भक्तो को झूमने पर मजबुर किया। काफी रात तक भजनो को वर्षा होती रही। पूरा वातावरण श्याम मय हो श्याम प्रभु के जयकारे से गूँज रहा है। न कोई छोटा या बड़ा बल्कि अपने अराध्य देव की आराधना में लीन होकर अपने सरकार की गुणगान में लीन है। “थारे धुन में पहुँचा खाटु धाम..अब तो मासु लौ लगा हे मेरे श्याम ” की भजन पर श्याम प्रेमी झुम कर,गा कर,नाच कर क्या बच्चे क्या बडे एक ना मालूम प्रेणा से वशीभूत होकर भगवान को रिझाने लगे।
38 कमरों का श्याम कोठी जमशेदपुर के साथ साथ चाईबासा,घाटशिला, रायरंगपुर, सिनी,मुसाबनी, पुरुलिया के भक्तों से पटा हुआ है। यह विश्राम भवन का निर्माण 5 वर्ष पूर्व भक्त मंडल के द्वारा आम लोगो के सहयोग से कराया गया था। अब इसकी उपयोगिता का अहसास होने लगा है। मंड़ल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार श्याम भक्तों के आग्रह पर जल्द श्याम कोठी के विषतार की योजना बनाई जा रही है। प्रयाश है आम और खास सभी भक्तो को बेहतर सुबिधा प्राप्त हो।
बाबा की नगरी में सेवा कार्य मे राजेश नरेडी,राजू खण्डेलवाल, बिमल अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, प्रदीप कुमार झा,मुकेश सिंह के हाथों हर बाबा के प्रेमी तक बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने प्रयाश कर रहे है।
द्वादसी का पूजन कर ज्योत ले कर मंडल के सारे लोग पवन अग्रवाल के साथ टाटानगर की ओर प्रश्थान करेंगे।