कोलाजोड़ा मोड़ के समीप आलू लदा पिक अप और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, कार सवार पति-पत्नी हुए घायल
शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे राजनगर मुर्गाबनी मुख्य मार्ग पर कोलाजोड़ा मोड़ के पास राजनगर की ओर से आ रही आलू लदा पिकअप और कुंडहित से जा रही स्विफ्ट कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में आलू लदा पिकअप मुख्य मार्ग पर पलट गई। उक्त दुर्घटना में स्विफ्ट कार में सवार पति पत्नी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने अपने निजी वाहन से दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वही सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा दुर्घटना स्थल पर चौकीदार को तैनात कर दिया है मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के तांतीपाड़ा निवासी काजल घोष सपरिवार शादी समारोह में भाग लेने हेतु कुंडहित पहुंचे थे शादी समारोह से घर लौटने के क्रम में राजनगर मुर्गाबनी मुख्य मार्ग पर कोलाजोड़ा मोड़ के समीप राजनगर की ओर से तीव्र गति से आ रहे आलू लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई और पिक अप पलट गई जिसमें कार में सवार काजल घोष एवं उनकी पत्नी स्वीटी घोष घायल हो गए।