*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई द्वारा जीडी कॉलेज में दूसरे दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आज छात्र हितों के मांग को लेकर एकदिवसीय भूख हड़ताल एबीवीपी कार्यकर्ता के द्वारा किया गया साथ ही साथ जनदबाव बनाने हेतु छात्र छात्राओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। धरना के संबोधित करते हुए राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख कन्हैया कुमार व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि नियमित वर्ग संचालन हो और विस्तार केंद्र में छात्र छात्राओं के कार्यों का स्थायी निवारण हो ताकि छात्र छात्राओं को दरभंगा न जाना पड़े। विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार व विभाग प्रमुख बिजेंद्र कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य शैक्षणिक व्यवस्था को अराजक बनाये हुए हैं,प्राचार्य ,प्राचार्य न रह कर महाविद्यालय का ठेकेदार बने हुए हैं। जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि महाविद्यालय वर्षों से डिग्री वितरण करने का दुकान मात्र बन में रह गया है इस को बदलना व उच्च शिक्षा की गिरती स्थिति के खिलाफ धरना किया जा रहा है,यह धरना तब तक जारी रहेगा तब तक छात्र हितों में हमारी मांगो को मान नही लिया जाता। विभाग सह संयोजक शिवम कुमार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिगत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में एक ग्लास शुद्ध पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था नही है,शौचालय तो बना है लेकिन एक भी स्वच्छ नहीं है ,इससे अंदाजा लगाया जाय की लगभग 32 हजार छात्र छात्राओं के इस महाविद्यालय को किस तरह से समस्या से जूझना पड़ता है। नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार और आदित्य राज ने कहा कि आज पूरे रात भर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय में आंदोलन पर डटे रहे जिसका परिणाम हुआ कि आज से ही महाविद्यालय में शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हेतु कार्य प्रारंभ हो गया साथ ही जगह-जगह पर लाइट लगने का कार्य भी शुरू हुआ पूछताछ केंद्र पर एक कर्मी की नियुक्ति हुई l प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिव्यम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने संघर्ष को तब तक जारी रखेगी, जब तक विश्वविद्यालय का कोई प्रतिनिधि मंडल महाविद्यालय आकर हमारी समस्याओं हेतु ठोस कार्रवाई नहीं करता है।मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यशस्वी आनंद ,राजदीपक गुप्ता ,अभिषेक ,कृष्णा ,छोटे सरकार , गौरव, अमन , भीम ,चन्दन ,रौशन ,प्रियदर्शिनी झा ,नेहा ,गौरव , कौशिक ,वीरू ,अंशु ,चन्दन ,सुनील ,प्रह्लाद ,सत्यम ,नितिन ,विवेक ,घनश्याम ,अमन ,अंकित ,चन्दन ,व अन्य मौजूद रहे।