* कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट*
समस्तीपुर : जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अन्तर्गत हरदिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राम स्वार्थ साहू के निधन होने पर रोसड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार ने आज डुमरा ग्राम पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए तथा मृत आत्मा के शांति के लिये भगवान से प्रार्थना किये उन्होंने बताया कि उनके निधन होने से कोंग्रेश पार्टी के संगठन को काफी छति हुई है उनके जगह का भरपाई करना सम्भव नही है मौके पर कोंग्रेश के प्रखण्ड अध्यक्ष पार्थेश्वर सिंह मुकेश सिंह,बिटू सिंह,संजय सिंह माले के राम चन्द्र प्रधान के अलावे कई नेता उपस्थित थे।