*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : मंगलवार को बीएमपी -8 स्थित मंजू सभागार भवन में एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। जिसमें अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी ने साफ तौर पर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपराध की घटना अपने अपने क्षेत्र में घटित ना हो, इसका खास ख्याल सभी थानाध्यक्ष रखें । थाना पर पहुंचने वाले सभी फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें।इस संबंध में शिकायत अगर मिलेगी तो वैसे थानाध्यक्षों पर सख्त कार्रवाई होगी ।एसपी ने कहा की जो थानाध्यक्ष अपराध नियंत्रण में लापरवाही वरतेगे उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की भी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे से गश्ती करेंगे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।