*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एस के महिला कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छात्रा संवाद एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कई छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी -अपनी बातों को इस मंच के माध्यम से साझा किया ।इस अवसर पर कोरोना काल में लोगों को निस्वार्थ सेवा करने वाले बेगूसराय के प्रसिद्ध चिकित्सक मधुलिका कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एस के महिला कॉलेज के प्राचार्य श्री विमल कुमार उपस्थित थे ।इस अवसर पर चिकित्सक मधुलिका कुमारी , प्रधान सहायक नीना यादव , चतुर्थ वर्गीय कर्मी रूपम कुमारी ,बॉटनी विभाग के शिक्षक त्रिपाठी सर को सम्मानित किया गया ।मौके पर डॉ मधुलिका ने छात्राओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि हम अपने आत्म शक्ति के द्वारा ही स्वयं को समाज में स्थापित कर सकते हैं । महिलाओं के हक की लड़ाई यदि पुरुष अपने हाथ में ले तो यह हमारे लिए शोभनीय नहीं है l समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में हमारी सहभागिता मजबूती के साथ दिखे इसके लिए हम स्वस्थ एवं सशक्त महिला बने ।प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सच्चे मायने में छात्राओं के हितार्थ कार्य कर रही है । संगठन में जुड़े छात्राओं का संस्कार महाविद्यालय एवं समाज दोनों को एक सशक्त महिला के रूप में स्थापित करती है । इसलिए छात्राओं को विद्यार्थी परिषद से जुड़कर समाज जीवन में अपना पहचान बनाना चाहिए । मौके पर राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार एवं जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि एबीवीपी के द्वारा छात्रा संवाद स्थापित करने का यह मुहिम इसलिए चलाया गया है ताकि अन्य विचारधाराओं के द्वारा केवल इन्हें भोग की वस्तु के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है । विद्यार्थी परिषद इन्हें देश एवं समाज जीवन के सर्वोच्च पदों पर आसीन रखने का पक्षधर है ।इस हेतु छात्राओं को चाहिए कि वे अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी ऊर्जा का उपयोग करते हुए ऊंचा स्थान प्राप्त करें ।प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा एवं नगर सह मंत्री सोनाली कुमारी ने उपस्थित छात्राओं को उनके अधिकार एवं आत्मनिर्भरता के तरीके से परिचय कराया एवं संगठन में उनकी भूमिका तथा भविष्य पर भी विचार रखें ।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज समाज का प्रत्येक क्षेत्र महिलाओं को नेतृत्व शक्ति दे रहा है ।इसलिए महिलाओं को इस अवसर का पूरा पूरा लाभ उठाना चाहिए ।उन्हें भारतीय संस्कृति के वीरांगना से सीखने की आवश्यकता है । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं दिव्यम कुमार ने कहा कि देश के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की मजबूत उपस्थिति उनके शैक्षणिक भागीदारी को प्रदर्शित करता है किंतु रोजगार के कई क्षेत्रों में अभी भी उनकी प्रतिशतता कम है इसलिए उन्हें अपने
आप को मजबूत करना चाहिए । जिला एस एफ डी प्रमुख अंश कुमार एवं नगर सह मंत्री आकाश गौतम ने कहा कि समाज में नारी के प्रतिनिधित्व में आई गिरावट को भरने के लिए समाज जीवन के दोनों धुरी को मजबूत होना होगा ताकि हमारा लक्ष्य शीघ्र प्राप्त हो सके ।मौके पर महिला कॉलेज अध्यक्ष सोनल प्रिय, प्रियदर्शी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दिव्य ज्ञानी , राजदीप गुप्ता, संगम, पल्लवी, वीरू, निखिल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।