संतोष पाठक की रिपोर्ट
गोपालगंज
कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में दो अलग-अलग कार्रवाई में 204 बोतल शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो बाइक भी जब्त कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट पुलिस की एक टीम एनएच 27 पर भठवा मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी ।इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बाइक सवार दो लोगों को रोक कर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 108 बोतल देसी शराब जप्त किया गया ।इस कार्रवाई में पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया गांव निवासी मोहन यादव और तरेया सुजान थाना क्षेत्र के बनवा टोला गांव निवासी राजन यादव शामिल है ।वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने बाइक सवार एक युवक से 96 बोतल देसी शराब जब्त किया ।इस कार्रवाई में पुलिस ने मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के करण बैरिया गांव निवासी धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों यूवको को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।