कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
*समस्तीपुर* : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एजीएम एसएफसी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं गूगल मीट के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी,दलसिंहसराय एवं रोसरा जुड़े हुए थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे राज्य में लगभग 90% परिवार, जन वितरण प्रणाली का लाभ ले रहे हैं। पहले यह आंकड़ा 85% था, अब बढ़कर 90% हो गया है। कितने ट्रांसजेंडर हैं समस्तीपुर जिले में,इसका कुल डाटा उप निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर लेने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
अगली बैठक में पीडीएस संघ के अध्यक्ष को भी बुलाने का निर्देश दिया गया।
राशन कार्ड से संबंधित लंबित संख्या को पूर्णरूपेण समाप्त कर देने का निर्देश दिया गया।
मृत व्यक्ति की सूची जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध करा लेने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
डीलर की रिक्ति से संबंधित अपडेटेड डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीलर को रद्द करने के 2 महीने के भीतर नए डीलर का चयन करने का निर्देश दिया गया।
आगामी बैठक से निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
कॉल सेंटर से लंबित शिकायत की संख्या शून्य करने के संबंध में निर्देश दिया गया।