वीरपुर बेगूसराय
शनिवार को वीरपुर थाना परिसर में जनता दरवार का आयोजन किया गया।अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरवार में अंचल क्षेत्र के कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए।जिसमें 6 पुराना एवं 1 नए मामले सहित कुल 7 मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें जरूरी कागजात की जांच पड़ताल की गई।जांच के उपरांत एवं दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से ऑन स्पॉट चार मामलों का निष्पादन किया गया बाकी दो मामलों की आपसी रजामंदी तत्काल नहीं होने के वजह से दोनों पक्ष के द्वारा एक और तिथि की मांग के आधार पर अंचलाधिकारी द्वारा अगले निर्धारित जनता दरवार के कार्य दिवस में सुनवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षित रखा गया है।मौके पर थाना के स अ नि बसंत कुमार, अंजलि कुमारी, राजश्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी समेत कई फरियादी उपस्थित थे।