संतोष पाठक की रिपोर्ट
कुचायकोट/गोपालगंज । गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबोली गांव में महिला की पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को राजापुर बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली गांव निवासी मुक्तिनाथ राय के परिवार पर कुछ लोगों ने 26 नवंबर को हमला कर दिया था ।इस हमले में मुक्तिनाथ राय उनकी पत्नी वेदांती देवी ,पुत्र बुलेट राय और पुत्री मिंटू देवी घायल हो गए थे ।चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया जहां वेदांती देवी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया था। गोरखपुर इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतिका के स्वजन असेराज राय द्वारा गोपालपुर थाने में 11 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजापुर बाजार में छापेमारी कर इस मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अहिरौली दुबौली गांव निवासी दिनेश राय बताया जाता है ।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।