चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने एनएचएआई परीयोजना निदेशक को पत्र लिखकर बीहट चाँदनी पर पर बनाये जा रहे आ ई वाॅल सह अंडरपास के जगह एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की माँग की है।उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि बीहट गाँव की आबादी चालीस हजार से अधिक है,आर ई वाॅल का निर्माण राष्ट्रीय उच्च पथ पर बीचोंबीच होने की स्थिति में बीहट गाँव की बनावट और सुन्दरता खत्म हो जाएगी।एन एच के पूरब दर्जनों शिक्षण संस्थान होने की वजह से हजारों छात्रों को हर रोज सड़क क्रास करना होता है,साथ ही दर्जनों पास के गाँव के लोगों का प्रमुख बाजार बीहट ही है।इसके लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर ही सबसे बेहतर विकल्प है।उन्होंने कहा बीहट बाजार के सैकड़ों फुटकर दुकानदारों के रोजी रोटी बचाने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण आवश्यक है,इसके लिए हरसंभव लड़ाई के लिए हम तैयार हैं।