उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) कि अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज समाहरणालय सभागार में संपन्न
आज दिनांक 03 मार्च 2022 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) कि अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विषयों जैसे कि मद्यपान कर वाहन चालन करने वाले चालकों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के संबंध में समीक्षा, जिला में दुर्घटना संभावित क्षेत्र एवं वाहन जांच पॉइंट में बैरिकेट्ड लगाने के संबंध में, सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला अंतर्गत प्रमुख सड़कों में नियमित वाहन जांच करने के संबंध में, जिले में ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज गति के वाहन चलाने के कारण होते हैं इसको रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई संबंधी विमर्श, जिला में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु फ्लेक्स बोर्ड, हार्डिंग,Embossed साइन बोर्ड आदि लगाने हेतु पर समीक्षा कर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को *नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान* के तहत सभी पेट्रोल पंप में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया तथा पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल ना देने हेतु निर्देश दिया गया।
हिट एंड रन मामले के 14 मामले हैं जिसमें 10 मामले का निष्पादन कर दिया गया हैं जिसमें उपायुक्त द्वारा शेष 04 मामले को संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।
जिला अंर्तगत सभी प्रमुख सड़कों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करने हेतु DRSIU टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। साथ ही बताया गया की फरवरी माह में MV Act के विभिन्न धाराओं में 2,70,000 रुपए दंड राशि वसूली की गई हैं।
उपायुक्त द्वारा ECL चितरा प्रबंधन अन्तर्गत परिवहन में लगे सभी वाहन में रिफ्लेक्टिव टेप/हेड एंड रियर लाइट/फिटनेस/विजिबिलिटी के साथ प्रदर्शित होने वाले नंबर प्लेट/व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस इत्यादि का जांच करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया साथ ही जल्द से जल्द उक्त दस्तावेज को लगाने का निर्देश संबंधित को दिया गया।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु जिला अंतर्गत संचालित स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह में एक बार स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित काउंसलिंग अवश्य कराएं ताकि बच्चे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो पाएंगे।
साथ ही उपायुक्त द्वारा जिलांतर्गत सभी थानों में जाकर हेलमेट व सिटबेल्ट का प्रयोग, ड्रिंक एंड ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग लड़के/ लड़कियों के द्वारा वाहन चलाए जाने को लेकर उपायुक्त ने कहा कि इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने, बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक के बीच भी जागरूकता फैलाएं।
जिले में Good Samaritan को प्रोत्साहन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही जागरूकता हेतु दीवार लेखन कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
साथ ही उपायुक्त द्वारा उपरोक्त के अतिरिक्त सड़क दुघर्टना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को चिन्हित कर पुरस्कृत करने, महा विद्यालयों में रोड सेफ्टी एम्बेसडर तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता, थर्ड पार्टी इनश्योरेंस तथा सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं मुआवजा की स्थिति की समीक्षा की गई।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम, पुलिस उपधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी, सड़क सुरक्षा के कर्मी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी मौके पर उपस्थित थे।