गोलमुरी उत्कल समाज प्रांगण में जमशेदजी नुसेरवानजी टाटा जी का १८३वीं जयंती गोलमुरी उत्कल समाज प्रांगण में
आज गुरुवार दिनांक 03/03/2022 गोलमुरी उत्कल समाज परिसर में भारतीय उद्योग जगत की नींव रखने वाले विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के संस्थापक श्री जमशेदजी टाटा की १८३वीं जयंती पर टाटा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन…विद्यालय के विद्यार्थी सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अबनी कुमार दत्ता, मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलकानंद मिश्र , त्रिलोचन गोप, सत्यजीत दास,मिर्नभा साहु, तृप्ति रानी बेरा, अंजु बाला जिऊ, सागरिका बेहूरा, कादम्बिनी महंन्त , छोटी कुमारी, निक्की कुमारी , पूजा पांडे,संगिता कुमारी, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पिंकी बेरियार,रोमाने आदि उपस्थित रहे