प्रिंस कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर से महुआ जाने वाली राजधानी रोड सिरसिया काली स्थान के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक छात्रा को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी। मृतक छात्रा की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गाँव के वार्ड-12 निवासी प्रमोद राम की 15 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी के रूप में की गई है। दुर्घटना की खबर जैसे हीं क्षेत्र में फैली, परिजनों के साथ हजारो ग्रामीणों ने घटना स्थल पर आकर ताजपुर से महुआ जाने वाली राजधानी रोड सिरसिया काली स्थान के समीप शव के साथ सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण घण्टो यातायात पूर्णतः बाधित रहा । वहीं घटना स्थल पर मृतक के माता-पिता सहित परिजन बिलख-बिलख कर बेहोश हो रहे थे।
मौके पर ताजपुर एवं बंगरा थाना की पुलिस पहुँची, मगर आक्रोशित लोगों ने जमकर बिरोध करना शुरु कर दिया एवं तोड़फोड़ करने लगा। वेकाबु स्थिति देख पुलिस वाले को घटना स्थल से दूर हटना पड़ा। परिजनों ने बताया कि मृतिका प्रीति अपनी छोटी चचेरी बहन आरती के साथ सिरसिया में स्थित सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएचपी)में खाता खुलवाने आई थी। जहाँ अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। बताते चलें कि घटना स्थल पर रोड कन्ट्रक्शन का काम बिना सुरक्षा एवं दिन में चल रही थी। घटना का कारण भी वही बताया जा रहा है कि एक तरफ से रोड बन रही थी वहीं दूसरे तरफ तेज रफ्तार में गाड़ियां चल रही थी। उसी तेज रफ्तार गाड़ी के चपेट में आने से बच्ची दुर्घटना ग्रस्त होकर उसकी मौत हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा कन्ट्रक्शन के काम मे चल रहे जेसीबी एवं दुर्घटना करने वाली ट्रक को रोक रखा था। आक्रोशित जामकर्ताओं ने मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये एवं बपरिजनों के लिए एक नौकरी तथा रोड कन्ट्रक्सन के कम्पनी एवं दुर्घटना करने वाली ट्रक एवं कन्ट्रक्शन कम्पनी पर एफ आई आर करने की मांग कर रहे थे।
सूचना पाकर घटना सथल पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने में प्रयासरत थे। मगर आक्रोशित लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को बुलबाने की जिद पर अड़े हुए थे। अंत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने परिजनो को समझाने में कामयाब हुए । परिजनों को तत्काल बीस हजार रुपये देकर आश्वाशन दिया कि मृतक के परिजनों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी, तब जाकर जाम खाली हुआ। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। वही दुर्घटना करने वाली ट्रक एवं कन्ट्रक्शन कम्पनी की मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक पर बालू लदी हुई थी। मृतक पांच भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थी बड़ा एक भाई है। पिता मजदूरी करके सभी बाल-बच्चों का जीवन अर्पण करते हैं।