राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भोरे गोपालगंज
भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शादी समारोह में रिश्तेदारी में आए व्यक्ति की बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के कांवे निवासी रामाशंकर भगत का पुत्र रामप्रवेश भगत 25-02-2022 को अपने रिश्तेदार कल्याणपुर निवासी रामशेवक सिंह के घर अपने बाइक हीरो कंपनी का जिसका नंबर UP 52AQ 5552 से आए हुए थे। नेवता कर जब वे अपने बाइक के स्थान पर आए तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। काफी खोज बीन करने पर बाइक का कही पता नहीं चला। रामप्रवेश भगत ने भोरे थाना मे अज्ञात ने पर बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छान बीन कर रही है।