जितेंद्र कुमार राजेश की रिपोर्ट
करजाईन (सुपौल): स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के श्रद्धा परियोजना के अंतर्गत बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ाव के लिए शिविर लगाया गया। इसके तहत अभी तक सैकड़ों बुजुर्गों का निःशुल्क वृद्धा पेंशन आवेदन, जीवन प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, ई श्रम कार्ड आदि बनाए गए। संस्था के पदाधिकारी राकेश क्षत्रिय ने बताया कि भगवानपुर एवं भीमनगर के पंचायतों में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर बुजुर्गों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों बुजुर्गों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगे भी सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित बुजुर्गों की खोजकर उनका भी जुड़ाव किया जाएगा। शिविर के संचालन में कार्यकर्ता प्रकाश कुमार, रामजी शर्मा, शत्रुघ्न सिंह, संजीव कुमार, सियाराम मालाकार, जितेंद्र पौद्दार, श्याम पौद्दार आदि सहयोग कर रहे हैं।