बीडीओ ने कहा दोनो पति पत्नी पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :आरटीआई कार्यकर्ता मो.असरफ की पत्नी द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के राशि उठाकर आवास निर्माण नही करने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 – 2009 में अफसाना खातून पति मो .असरफ ग्राम चुरामनचक के नाम से प्रधान मंत्री आवास आवंटन हुआ था और 31- 10 – 2008 को 24 हजार,20- 12 – 2008 को 11 हजार, कुल 35 हजार रुपये पमेंट किया गया पर आवास का निर्माण नही किया गया। पुनः 2019 – 2020 में अफसाना खातून पिता मो.ईशा के नाम से प्रधान मंत्री आवास आवंटन हुआ जिसमें 19 – 6 2020 को पहला जिओ टैगिंग किया गया दूसरी बार 9 – 9 – 2020 को जिओ टैगिंग किया गया, फिर तीसरी बार 26 -11 – 20 20 को टैगिंग किया गया,चौथी बार 26 – 11- 2020 को टैगिंग किया गया। वही प्रथम क़िस्त का पमेंट 10 – 7 – -2020को 40 हजार ,10 – 9 – 2020 को 40 हजार ,27- 11-2020 को 40 कुल एक लाख बीस हजार पमेंट किया गया। प्रधान मंत्री आवास के प्रथम जिओ टैगिंग में अफसाना खातून का फोटो टैग हैं वही तीन जिओ टैग में सघोषित आरटीआई कार्यकर्ता मो.असरफ का फोटो टैग हैं। जिससे प्रतीत होता है कि दोनो पति पत्नी ने मिलकर प्रधान मंत्री आवास की राशि का निकासी कर लिया है । और प्रधान मंत्री आवास का निर्माण नहीं कराया है । इस लिए अफसाना खातून एवं मो.असरफ पर नीलम वाद दर्ज कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी एवं राशि की वसूली की जाएगी।