पारूलिया गाँव के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 8 डाॅक्टरों के द्वारा 833 मरीजों का हुआ इलाज
2 लाख रूपये से अधिक मूल्य की दवाईयां मुफ्त वितरित किया गया
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के बीच स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य : डाॅ गोस्वामी
राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से तथा राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा आज बहरागोड़ा प्रखंड के पारूलिया गाँव में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में 8 डाॅक्टरों के द्वारा 833 मरीजों का स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया । 77 मोतियाबिंद से पीड़ित नेत्ररोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत जमशेदपुर के पूर्णिया नेत्रालय में कल निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । कल बस के द्वारा इन नेत्र रोगियों को बस के द्वारा जमशेदपुर भेजा जाएगा । पारूलिया उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के वरीय नेता दीपक महापात्रा, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, आशीष महापात्रा, पारूलिया ग्राम पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुन्डा, कुमारडुबी पंचायत के मुखिया माधुरी सिंह तथा खेड़ुआ पंचायत के समिति सदस्य अमिताभ महापात्रा ने संयुक्त रूप से पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं अत्यंत अभाव है । छोटी- छोटी बिमारियों के इलाज के लिए भी इस क्षेत्र के लोगों को पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है । उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना परम धर्म है । हमने सेवा की भावना से स्वास्थ्य शिविरोंका आयोजन कर रहे हैं । जमशेदपुर के प्रमुख चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तथा जरूरतमंद लोगों का इलाज करने आना अद्भुत है । इस स्वास्थ्य शिविर में डाक्टरों के सलाह पर 2 लाख रूपये से अधिक मूल्य के दवाओं का मरीजोंके बीच मुफ्त वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बिमारियों के रक्त जांच, रक्तचाप जांच, ईसीजी निःशुल्क कराया गया ।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवस्य घोष,गणेश हांसदा,राखहरि मुखी, नीलरतन शीट,निर्मल मुर्मू, कमल कांत सिंह,अमिताभ महापात्र, सुधीर सिंह,रंजन मुंडा,अशोक आईच, नवानिधार प्रधान,अमल बेरा,मानिक दास,विश्वजीत पाल,अभिजीत दास,कुणाल शीट, हेमन्तकांत भुंइया,कोशिक माइती, विश्वजीत शीट,उत्पल पैरा,मनोज पाल,देवीप्रसाद दुबे,जयदीप आईच, यादव पात्र,रामहरि कांड, विप्लव शंकर दे,सिद्धार्थ शंकर दे,शिबू संतरा,लिटू आईच,राज महापात्र, मृणाल भुई,अर्णव भुई,बबलू नायक,मानस दास,पप्पू दण्डपाट,कार्तिक पैरा,विष्णु संतरा, प्रदीप दोलाई,अचिंत दत्ता, सोमनाथ प्रधान,सदानंद महतो सुशील मुंडा, महेंद्र प्रसाद राणा,मतिलाल प्रधान, रॉबिन साहू,सनत ओझा,देबाशीष दत्ता,अम्पा हेम्ब्रम,अनल कामिला,गंगाधर माल,चंचला ओझा,अंकिता शीट,आशारानी चांद,पूजा ओझा, अनुराधा मुखी,शांतनु पाल,पशुपति पाल,अभिजीत खाटुआ, चंचल माइटी,बुद्ध दास, साधन मंगल,देबाशीष पाल,संजीब प्रधान eban सत्यबान माझी आदि प्रमुख रूप से शिविर को सफल बनाने में सक्रिय थे।