कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाने पर आज शनिवार के दिन थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल एवं अंचलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जमीनी मामले को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व से 8मामले तथा आज भी2मामले आया था कुल 10मामले में 3का निष्पादन किया गया उन्होंने बताया कि संहक्का के तलेहा खातून ,सिंघीया के त्रिफुल देवी एवं वारी के सीताराम साहू के मामले को निष्पादित किया गया है बैठक में एएसआई सुबोध कुमार ,मुरारी ठाकुर फुलहरा के पूर्व मुखिया मनोज झा के अलावे के कई लोग मौजूद थे