इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बकेवर इलाका स्थित फतेहपुरा गांव में दबंगों ने एनएसजी कमांडो पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में एनएसजी कमांडो के जवान घायल हो गए हैं. वहीं, जवान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दंबगों का साथ देने की बात कही है. कहा जा रहा है कि एनएसजी कमांडो के ऊपर दबंगों ने कल शाम को हमला किया है. कमांडो ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बावजूद भी दबंगों ने कमांडो के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
वहीं, ग्रमीणों ने दबंगों से एनएसजी कमांडो को बचाया. ग्रामीणों ने कहा कि हवाई फायरिंग और लाठी- डंडों से हमला किया गया है. जबकि कमांडो का कहना है कि पान सिंह तोमर बनने पर मजबूर न करें. साथ ही पीड़ित जवान एसएसपी के पास जान बचाने की गुहार लगाने जा पास पहुंचा. जवान का कहना है कि देश को सर्वाेच्च सुरक्षा देने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ही सुरक्षित नहीं हैं. वहीं बकेवर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. एनएसजी कमांडो के ऊपर दो दिन में दो बार जानलेवा हमला हुआ है. साथ ही लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई है.