कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत नीरपुर भरारिया पंचायत में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली किया जा रहा यहां पर सरकार के दिसा निर्देश का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है इस संदर्भ में पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य छेदी पासवान ,वार्ड15के वार्ड सदस्य राम जतन साफी ग्रामीण हीरा मुखिया के अलावे अन्य कई लोगो ने नराजगी व्यक्त कर बताया कि उक्त पंचायत के डीलरों ने राशन वितरण में 2किलो कटौती करने तथा प्रतिकिलो सरकारी रेट से अधिक रु0 लेने साथ ही कटौती की गई राशन का भी दाम जोड़कर वसूलने एवं भुगतान पर्ची नही देने का आरोप लगाया है साथ ही जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।