गौरव कुमार झा की रिपोर्ट
विभूतिपुर समस्तीपुर
विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में गुरुवार को जीविका समूह के लगभग 2 सौ जीविका दीदियों ने लगभग 2 घंटे तक शाखा प्रबंधक आर्केश कुमार के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान महिलाओ ने शाखा प्रबंधक के द्वारा जीविका दीदियों पर झाड़ू चलाने का आरोप लगा रहे थे। और शाखा प्रबंधक हाय हाय, घुसखोरी बंद करो, बैंक मैनेजर मुर्दाबाद, बैंक मैनेजर तेरी मनमानी नहीं चलेगी का नारा लगा रहे थे।साथ ही महिलाओं ने शाखा प्रबंधक के द्वारा खाता खोलने के समय बीमा कराने के लिए दबाव बनाने, बैंक में काम करने आ रही महिला जीविका दीदियों के साथ अभद्र व्यवहार करने व जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अपने कई मांगों को लेकर जीविका दीदी लगभग 200 की संख्या में हाथ में झाड़ू लेकर बैंक पर आ गए। और वेरीफाई काउंटर के सामने अपना आवाज बुलंद करने लगे। इसी बीच कोई महिला ने बैंक मैनेजर पर झाड़ू फेंक दी। जिससे मैनेजर को चोट आई। जिसपर आक्रोशित होकर मैनेजर ने वही झाड़ू लेकर पुनः महिला के बीच में फेंक दिए। जिससे महिला को भी चोट आई । जिसपर महिला उग्र हो गई और बैंक के अंदर घुसकर हंगामा करना शुरू कर दी। मैनेजर अपनी जान बचाकर छुप हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा रहे थे। लेकिन उग्र महिला किन्हीं का बात मानने को तैयार नहीं थी।उनका एक ही मांग था झाड़ू मारकर बदला लेने का। यह हंगामा लगभग 2 घंटे तक चली।बैंक का सारा काम ठप हो गया। जिससे कुछ ग्राहक बैरंग वापस लौट गए। अंत में समय ढलने के बाद महिला ने अपने-अपने घर धीरे-धीरे चले गए। वहीं इसकी जानकारी रीजनल मैनेजर को दी गई ।रिजिनल मैनेजर मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए। इस संबंध में शाखा प्रबंधक आर्केश कुमार ने झाड़ू से मारने का आरोप को ठुकराते हुए झाड़ू वापस फेंकने की बातों को कबूल किया। वहीं रीजनल मैनेजर दिनेश प्रसाद ने बताया कि यह निंदनीय बात है सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं इस संबंध में शाखा प्रबंधक आर्केश कुमार ने बीडीओ को एक लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है और कार्रवाई हेतु मांग की है।