अपराधियो पर अंकुश लगाने में नाकाम है राज्य की हेमन्त सरकार :आजसू
पूर्व मुख्यमंत्री से मिले भोजपुरिया प्रतिनिधि भाषाई विवाद पर मांगी स्पष्ट राय
आज दिनांक 15 फरवरी 2022 को आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान समय मे राज्य कि पुलिसिया तंत्र फेल हो चुकी है,और इसका खमियाजा आम जनता के साथ साथ व्यपारी वर्ग और पत्रकार वर्ग के लोग भुगत रहे है ।
हेमन्त सरकार अपने राजस्व की वसूली में व्यस्त है और अपने और मंत्रियों के ऐशोआराम के जुगाड़ में लगे हुए है, जहां मंत्रियो के बंगले और नई 50 लाख की महंगी गाड़ियां खरीदी जा रही है वही युवा बेरोजगार हो रहे है बच्चे दो साल से स्कूल नही गए जबकि फीस फाइन के साथ वसूले जा रहे है , आम जनता त्रस्त है व्यपारी पलायन होने को विवश है अपराधीयो के अपराध चरम पर है प्रशासनिक फ़ेरबदल नही हो रहे है पैसे लेकर तबादले हो रहे है शहर में कई अधिकारियों के जगह रिक्त पड़े हुए है और सरकार चिर निंद्रा में सोई हुई है ,इस व्यवस्था के खिलाफ आजसू ने कमर कस लिया है अब वर्ष 2022 संघर्स वर्ष की शुरुआत इन गम्भीर विषयो के साथ होगा ..!
पूर्व मुख्यमंत्री से मिले भोजपुरिया प्रतिनिधि भाषाई विवाद पर मांगी स्पष्ट राय
आज दिनांक 15 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को विश्व भोजपूरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास तिवारी जी कब नेत्र्तव में सभी भोजपुरी संगठन के प्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास से मिल भाषाई विवाद पर अपना रुख स्पस्ट करते हुये भोजपुरी मगही,मैथली और अंगिका के हो रहे पूरे राज्य में विरोध पर आपत्ति दर्ज कराते हुए भोजपुरी भाषा के समर्थन में खड़े होने की बात कही,उक्त अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के लोकप्रिय नेता रघुबर दास ने बताया कि ये राज्य सरकार का षड्यंत्र है राज्य सरकार पहले ये बताये की क्षेत्रीय भाषाओं के पढ़ाने के लिये क्या विद्यालय बने है और बने है तो उसके शिक्षकों की नियुक्ति हुई है क्या दूसरी तरफ राज्य के शिक्षा मंन्त्री को अगर आपत्ति है तो इस्तीफा दे सरकार से इस तरह के ढोंग क्यों इस तरह के घृणित कार्य कर राज्य में अराजकता फैलाने की साजिस रच रहे है लोग और जनता को दिग्भर्मित कर रहे है श्री दास ने कहा कि नियोजन नीति की नियमावली क्या बनी है यह अभी तय नही राज्य से मातृभाषा हिंदी को ही गायब करने की साजिस रची जा रही है मैं सदैव ही भोजपूरी का सम्मान किया हु और भारतीय जनता पार्टी सभी भाषा का सम्मान करती है ।
उक्त अवसर पर भोजपुरिया समाज के तरफ से भोजपुरी साहित्य परिषद के अरविंद विद्रोही ने कहा कि इस राज्य में आग लगाने की मंशा पाले कुछ चुनिंदे नेताओ द्वारा भोजपुरी,मगही,मैथली,और अंगिका भाषा का उपेक्षा की जा रही है जबकि राज्य निर्माण में हम सभी ने अपना योगदान दिया है जिसे भुलाया नही जा सकता है, और भाषाई विवाद को तुल दे राज्य सरकार अपनी कब्र खोद रहीं है ,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी,भोजपुरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष अरविंद विद्रोही,राष्ट्रीय भोजपुरी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवलेश्वर पांडेय,विश्व भोजपुरी विकास परिषद के मुन्ना चौबे,मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तब,सुनील सहाय,डीडी त्रिपाठी,प्रमोद पाठक,ताराचंद श्रीवास्तब,,साधुचरण सिंह,मुरारी सिंह,अजय किशोर चौबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे