संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
बीपीएस हाई स्कूल वीरपुर के मैदान में शनिवार को सौरभ-आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन मैच में जिन्दपुर की टीम ने चेरिया बरियारपुर को 73 रनों से पराजित कर दिया। इससे पहले जिन्दपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने 20 ओवर के मैच में 19.3 ओवर खेल कर 189 रन बनाए। जवाब में चेरिया बरियारपुर की टीम 16 ओवर में 118 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस तरह 73 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज कर जिन्दपुर की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। विजेता टीम के खिलाड़ी दुर्गेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 39 गेंद पर शानदार 73 रन बनाए। दुर्गेश ने 3 विकेट भी चटकाए। उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के निर्णायक मो शोएब व गोपाल मिश्र थे। मैच के उद्घोषक मोहम्मद आबिद, व नैयर थे जबकि स्कोरर के रूप में कुलजीत कुमार मौजूद थे।टूर्नामेंट का उद्घाटन बछवाड़ा के विधायक सुरेन्द्र मेहता,प्रमुख मीना देवी व पंसस रीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि खेल-कूद छात्रों के लिए बेहद जरूरी है। यह शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर जिलापरिषद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया,पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार,पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,पंकज सिंह,चुन्नू कुमार चंदन,कुंदन कुमार,संजय कुमार,अभिनव गुप्ता, रामप्रवेश चौरसिया, रामकुमार,अमित कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।