कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
पूर्व विधायक रामबालक सिंह के प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ)मनोनीत होने पर बधाईयां देने की होर लगी हैं ।जिसमें समस्तीपुर जिला किसान प्रकोष्ठ भी सामिल है ।समस्तीपुर जिले किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर फारुक ,उपा अध्यक्ष चन्द्रबली सिंह राहुल कुमार सिंह समेत अन्य लोग ने फुलो का गुल्दस्ता शौप आभार प्रकट किया ।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उमर फारुक ने कहा कि राम बालक सिंह के नेतृत्व में जद यू नित्य नया मुकाम हासिल करेगा ।रामबालक सिंह कुशल किसान के साथ साथ लोक प्रिये नेता भी है जो किसानों की हर समस्या को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाने का हौशला रखता है ।मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष राम बालक सिंह ने सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघर्ष से ही विकास होगा ।संघर्ष के मार्ग पर चलने वाला ही शिखर पर ध्वज लहराता है ।किसानों की समृधि के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्पित है ।किसानों की समस्या से निजात को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता कर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की आय किसी से भविष्य में कम नहीं रहेगा ।मौके पर बड़ी संख्या में जद यू के नेता मौजूद थे ।