जामताड़ा: आज दिनांक 10/02/22 को कुंडहित प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिला से आये हुए जिला रासायनिग राजेश कुमार के द्वारा कुंडहित प्रखंड के जल सहियाओं को जल जाँच का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जैविक एबं रासायनिक जाँच का विधि बताया गया। रासायनिक जाँच में PH value, Residual chlorine, Iron, nitrate, fluoride, po 4 – p, एबं NH3 आदि का प्रयोग कर जाँच का प्रशिक्षण दिया गया।सभी 15 पंचायत में पेयजल का जाँच करने हेतु जल सहिया को प्रति पंचायत एक फील्ड टेस्ट किट बैग एबं 100 करके बायोलॉजिकल टेस्ट का किट बोतल का वितरण किया गया।प्रशिक्षण में लगभग 50 जल सहिया एबं साथ में सहायक रासायनिग प्रदीप कुमार महतो, प्रखंड समन्वयक मो0 रफीक हुसैन,स्वच्छता ग्राही आशीष गोप मौजूद रहे।BC Kdt