मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला बुधवार को थाना में दर्ज करवायी गयी।इस संबंध में जेई मुरारी कुमार ने बताया कि समसा पंचायत के वार्ड संख्या 12 समसा गांव निवासी मनोज कुमार साह अपने आवसीय परिसर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये इसलिये 27 हजार 374रूपये का जुर्माना किया गया तथा जमाल दी पुर गांव निवासी मुनिया देवी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान में पूर्व का बकाया 35873 के आलोक में विद्युत विच्छेदन किया गया था बावजूद इसके बुधवार को अबैध ढंग से विद्युत उपयोग करते पकड़े जाने पर उन्हें 7568 रुपये कुल 43441 रुपे का जुर्माना किया गया।जेई ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का अधिक बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काटा जा रहा है वे अगर बिना रिकनेक्शन रसीद कटवाये बिजली का उपयोग करेंगे तो उनपर कङी कारवाई होगी।