पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडे जी का प्रतिमा लगाकर राजनीतिक रंग देना चाह रहे थे विधायक सरयू राय ;अप्पा राव
भाजपा नेता सह सदभावना मार्केट के अध्यक्ष अप्पा रॉव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि 20 वर्षों से शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से चल रहे संजय सद्भावना मार्केट में विधायक सरयू राय जी गलत तरीके से मार्केट के पार्किंग स्थल पर आदरणीय पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडे जी का प्रतिमा लगाकर राजनीतिक रंग देना चाह रहे थे।
आज सुबह संजय सदभावना मार्केट मे कुछ लोग आये और अचानक जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया, बाजार के पार्किंग स्थल पे अतिक्रमण के उद्देश्य से राजनैतिक नारेबाजी सुन हम दुकानदारों के संग वहां पहुंच विरोध किया।
मार्केट के अध्यक्ष होने के नाते हमने मार्केट के दुकानदारों का ख्याल रखते हुए मार्केट का पार्किंग स्थल का समर्थन किया,हम दुकानदारों ने पूर्व मे भी जिला प्रशासन से मिल बाजार के पार्किंग स्थल मे प्रतिमा लगाने पर विरोध दर्ज करा चुके है।इसके बाबजूद विधायक के समर्थकों द्वारा शांति पूर्ण चल रहे बाजार मे इस तरह की धटना करना समझ से परे है, और धटना का तुरंत राजनीतिकरण करना निंदनीय है।
मै बाजार का अध्यक्ष होने के नाते, अपने दुकानदार साथियों के हक की लडाई लडने मे खुद सक्षम हूँ, हमे किसी राजनीतिक दल और नेताओं की मदद की आवश्यकता नहीं है,हम दुकानदार आपने हक की लडाई स्वयं लडेंगे।। आदरणीय स्वर्गीय दीनानाथ पांडे जी , हमारे लिए सम्मानित है और हमेशा दिल सेसम्मानित रहेंगे ,सम्मानित व्यक्ति का प्रतिमा सम्मानित
स्थान में लगना चाहिए ना कि ऐसे स्थल चुनकर लगाने का प्रयास हो,जहां विवाद हो।
आदरणीय स्वर्गीय दीनानाथ पांडे जी की प्रतिमा वैसे जगह में स्थापित करना चाहिए जो शहर का प्रमुख स्थान हो ,और शहर के लोग देवतुल्य बाबा का नित्य दर्शन कर सके।
आज का सारा का सारा धटना सोचा समझा साजिश है,और प्रतिभा लगना नहीं, राजनीति करना उद्देश्य प्रतीक होता है।