भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली पंचायत के वार्ड संख्या-4 में वार्ड सदस्य सुनीता देवी की अध्यक्षता उ0 म0 वि0 भरडीहा के प्रांगण में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड सचिव का चुनाव करवाया गया। वार्ड सचिव के लिए दो व्यक्ति ने अपना दावा पेश किया। मुखिया शिवशंकर महतो के देख रेख में चुनाव करवाया गया। जिसमें धीरज कुमार को 197 मत प्राप्त हुआ, एवं सुरेश प्रसाद महतों को 101 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार धीरज कुमार 96 मत से जीत हासिल किया। इस अवसर पर वार्ड 4 के पंच अमरजीत कुमार महतों सहित उक्त वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।